पैसे नहीं थे Cricket coaching के लिए और आज है करोड़पति

Tilak Verma मुंबई इंडियन के प्लेयर ।

तिलक वर्मा के पिता इलेक्ट्रिशन थे । Financially स्टैबल न होने के कारण उनके पास क्रिकेट कोचिंग की फीस देने के पैसे नहीं थे । तिलक 9 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट खेलते है । उनके पिता नंबूरी नागराजू financially स्टैबल न होने के बावजूद उन्होंने तिलक को गली क्रिकेट से हैदराबाद के Chandrayangutta Grand Stadium तक पहुचने मे मदद की ।

N. Tilak Varma of Mumbai Indians

Indian Premier League (IPL) ने टलेनटेड यंगस्टर को एक एसा प्लेटफॉर्म दिया है जहा पर वो अपनी स्किल्स दिखा सके । तिलक वर्मा एक ऐसे ही उभरते प्लेयर है। अब वह करोड़पति है पिछले 2 seasons खेलने के बाद उन्होंने अपने आप को इस काबिल बनाया है ।

तिलक अपनी कामयाबी का श्रेय अपने कोच Salam Bayash को देते है । जिन्होंने उनकी ट्रैनिंग मे बहुत मदद की और ट्रैनिंग स्पॉन्सर् की । उनके कोच ने तिलक को एक काबिल क्रिकेट प्लेयर बनाने के साथ साथ उनके रहने और खाने मे भी अपना योगदान दिया । कोच ने हर पेहलु से तिलक की मदद की ताकि वह एक काबिल प्लेयर बन सके ।

19 वर्ष की आयु मे तिलक ने अपने टैलेंट से सबको साबित किया । फाइव टाइम आईपीएल चैंपियंस के साथ डील सिक्युर की । Mumbai Indians को Chennai Super Kings , Rajasthan Royals और Sunrisers Hyderabad के साथ मोलभाव करना पडा और आखिरी मे तिलक को Rs 1.7 crore मे आपनी टीम मे शामिल किया ।

Tilak Verma की यह सक्सेस स्टोरी सिर्फ यह नहीं दरशाती की तिलक कितने होनहार प्लेयर है । बल्कि यह भी कहती है की हमारे देश में बहुत सारे होनहार और टलेनटेड नौजवान है जिन्हे अच्छे मार्गदर्शन और सपोर्ट की जरूरत है ।